कोडरमा, अक्टूबर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता धनतेरस बीतने के साथ दीवाली पर कोडरमा का बाजार धन्य हो गया है। रविवार को दीवाली बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। यह भीड़ आज और बढ़ सकती है। गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति, पूजन सामग्री मिट्टी के साथ डिजाइनर दीए की खूब बिक्री हुई और आज भी होगी। मिठाई दुकानों में रविवार की सुबह से लेकर रात तक खरीदारों का तांता लगा रहा। सोमवार को भी लोग दीपावली की सजावट का सामान और पूजन सामग्री की खरीदारी करेंगे। रविवार को छोटी दीपावली को लेकर बाजार में रौनक रही। झुमरीतिलैया के झंडा चौक से स्टेशन जानेवाली सड़क की दोनों ओर सैकड़ों अस्थायी दुकानें सजी हैं। इसके अलावा जवाहर टॉकिज के आसपास सहित अन्य इलाकों में मिट्टी के दीए, खिलौने, करंज तेल, बाती, रुई सजावट सामान की दुकान सज गयी हैं। मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, कल...