दुमका, अक्टूबर 13 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी पंचायत के धकड़जोड़ा गांव में इस बार दीपावली को लेकर कुंभकार समुदाय के घरों में रौनक देखने को मिल रही है। गांव के अनुभवी कुंभकार कामदेव पंडित का चक्का इन दिनों तेजी से घूम रहा है। दीवाली अब कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में कामदेव पंडित ने दस हजार मिट्टी के दीये बनाने का लक्ष्य तय किया है और पूरे उत्साह के साथ तैयारी में जुटे हैं। लगभग साठ वर्षीय कामदेव पंडित ने बताया कि उन्होंने यह पारंपरिक कारीगरी स्वयं सीखी है और पिछले कई दशकों से इसी पेशे से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। दीये तैयार करने में मिट्टी, पानी और धैर्य की जरूरत होती है। पहले मिट्टी को गूंथकर आकार दिया जाता है, फिर उसे धूप में सुखाने के बाद भट्टी में पकाया जाता है, तभी जाकर वह जगमगाने लायक बनता है। उन्हों...