नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- धनतेरस से पांच दिवसीय दिपोत्सव की शुरुआत हो जाती है। 18 अक्टूबर को धनतेरस है और इसी दिन से घरों में दीए जलाने की शुरुआत हो जाती है। मान्यता है कि रोशनी और मिठाइयों के इस त्योहार के बीच मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में लोग दीवाली से कुछ दिन पहले ही घर की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। घर को रोशनी से नहला दिया जाता है। साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा के साथ-साथ कई उपाय किए जाते हैं। आज बात करेंगे एक छोटे से उपाय की जो आप दीए को जलाते वक्त कर सकते हैं।दीए के नीचे रखें ये चीज दीवाली पर दीए जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। बहुत कम लोगों को पता है कि दीए को जलाते वक्त नीचे थोड़े से चावल रख देने चाहिए। इसके पीछे आस्था के साथ-साथ आध्यात्मिक मान्यता भी है। देखा जाए तो चावल सुख-समृद्धि का प्रतीक ह...