फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली नजदीक आते ही बाजारों में दीयों, झालरों, रंगोली और सजावट के सामान की जबरदस्त खरीदारी शुरू हो गई है। सुबह से देर रात तक बाजारों में लोगों की भारी भीड़ बनी हुई है, जिससे दुकानदारों को चेहरे खिल उठे हैं। आर्टिफिशियल फूलों की झालर लोगों को बाजार में खूब आकर्षित कर रही है। शहर में एनआईटी एक, पुराना फरीदाबाद, सेक्टर-3, 7, 15, 16, 21सी, सराय ख्वाजा और बल्लभगढ़ का मुख्य बाजार है। एनआईटी, ओल्ड, बल्लभगढ़ और सराय ख्वाजा बाजार की बात करें तो यहां 12 हजार से अधिक दुकाने हैं। फुटपाथ लेकर दुकान और शोरूम तक पूरा बाजार सजावटी सामानों से अटा पड़ा है। दुकानों में बिजली की लड़ी, झूमर, दीये, लालटेन, पेंटिंग, भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और फूलों की झालरें सजी हैं। शुक्रवार को बाजारों में भीड़ इतनी र...