नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर तेज आवाज वाले धमाके के लिए बनाई गई कार्बाइड गन ने लोगों की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। पटाखों और कार्बाइड गन के कारण 200 से ज्यादा आंखों के झुलसने और चोट के मामले अस्पतालों में पहुंच चुके हैं। इनमें कई मरीजों की आंखों के कॉर्निया गलने, आंखों में कार्बाइड और प्लास्टिक के टुकड़े फंसने और थर्मो-केमिकल बर्न के कारण रोशनी जाने का खतरा है, जिनकी सर्जरी अब अनिवार्य है। कार्बाइड गन बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें इसे बनाने और चलाने की विधि बताई गई थी। प्लास्टिक पाइप में कार्बाइड और पानी मिलाने से ज्वलनशील गैस बनती है, जिसे चिंगारी से जलाने पर तेज धमाका होता है। हल्के पाइप फटने और निकलने वाले टुकड़े सीधे आंखों में चोट पहुंचाते हैं। दिल्ली एम्स की नेत्र रोग ...