हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। त्योहारी सीजन में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। उत्तराखंड पुलिस और साइबर सुरक्षा टीम ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे दीवाली और भाई दूज के नाम पर भारी छूट के ऑफर वाले अंजान लिंक, पीडीएफ और आकर्षक स्कीम से सावधान रहें। अन्यथा एक गलती पूरे त्योहार को फीका कर देगी। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को सतर्क कर रही है। पुलिस विभाग के आईटी विशेषज्ञ बीएल कुशवाहा ने बताया कि साइबर अपराधी आकर्षक स्कीम के नाम पर लोगों को लिंक, पीडीएफ या मेल भेजते हैं और झांसे में लेकर खाता खाली कर देते हैं। त्योहारी सीजन में ऐसे ठग सक्रिय हो जाते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखें। दीवाली के साथ-साथ भाई दूज पर गिफ्ट का आकर्षक ऑफर देकर ठगी का प्रयास हो सकता है...