पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीवाली का असर दिखने लगा है। घरों और संस्थानों की साफ-सफाई में लोग जुटे हुए हैं। घरों को सजाने के लिए इंटीरियर डेकोरेशन के साथ नए फर्नीचर लगाने की खरीदारी तेज कर दिए हैं। फर्नीचर दुकानों में लकड़ी के फर्नीचर बनाकर शीघ्र आपूर्ति करने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि बहुत से लोग प्लास्टिक और स्ट्रील के फर्नीचर की बुकिंग और खरीदारी तेजी से कर रहे हैं। मेदिनीनगर सिटी के फर्नीचर व्यवसायी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि दीवाली के समय लकड़ी के फर्नीचर की मांग में खास बढ़ोतरी हुई है। दीवान, सोफा, ड्रेसिंग, डाइनिंग के साथ-साथ लकड़ी के मंदिर की खरीदारी में तेजी आई है। फर्नीचर दुकान में सोफा और ड्रेसिंग खरीदने पहुंचे गणेश सिंह ने बताया कि लकड़ी का फर्नीचर सबसे उपयुक्त...