फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर बघौला के समीप लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। त्योहारी सीजन में बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए यहां बन रहे फ्लाईओवर पर ट्रैफिक चलाने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि, फ्लाईओवर का निर्माण अपने निर्धारित समय में ही पूरा हो सकेगा। बघौला गांव में बनने वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2023 के जून में शुरू हुआ था। उस वक्त इस फ्लाईओवर का कार्य 15 माह में पूरा करना तय हुआ था। लेकिन,निर्माण कार्य के बीच में बघौला गांव के लोगों ने देवली मोड़ पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर फ्लाईओवर के निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। इस वजह से इसका निर्माण कार्य ठप हो गया था। देवली मोड़ पर अंडरपास के निर्माण की मंजूरी मिलने में...