उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। दीवाली को देखते हुए नगर पालिका ने शहर में कूड़ा उठान का एक और रोस्टर तैयार किया है। अब शहर में सुबह, दोपहर के साथ ही शाम को भी कचरा उठाया किया जाएगा। सफाई विभाग के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया, सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह त्योहार तक अनवरत रुप से तीन शिफ्टों में कचरे का उठान करेंगे। बीस अक्तूबर को दीवाली का पर्व मनाया जाएगा। उसको लेकर शहर में जोरों से तैयारी शुरू हो गई हैं। खासकर मकानों, दुकानों के साथ फार्म हाउसों की साफ सफाई के साथ रंग रोगन होने लगा है। इस वजह से अन्य दिनों की अपेक्षा शहर में कचरा ज्यादा निकल रहा है। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के मौके पर शहर को चमाचम रखा जाएगा। अब रही बात, अधिक कूड़ा निकलने की तो, उसके लिए रोस्टर बना तैयारी की गई है। शहर के मेन बाजा...