चंदन द्विवेदी, जून 10 -- दीवाली-छठ में बिहार आने में अभी चार माह से अधिक समय है। लेकिन दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से पटना आने वाले विमानों का किराया बेलगाम होने लगा है। अक्टूबर मध्य से ही दिल्ली-पटना का विमान किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है। बुकिंग की डिमांड के बहाने विमानन कंपनियों की मनमानी से लोगों की जेब पर चपत लग रही है। यही हाल मुंबई से आने वाले विमानों का भी है। दिल्ली से पटना मार्ग पर सामान्य दिनों में हवाई किराया साढ़े चार से साढ़े पांच हजार के बीच रहता है। एक हफ्ते पहले तक टिकट खरीदने पर किराया छह हजार के आसपास तक पहुंचता है, पर 18 अक्टूबर को एयर इंडिया की रात 8.20 बजे की फ्लाइट का किराया 15 हजार 234 रुपये है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 4.45 बजे का विमान किराया भी 12 हजार 924 रुपए है। इस दिन विमान का न्यूनतम किराया 7619 रु...