सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दीपावली के नज़दीक आते ही सिमडेगा का फर्नीचर बाजार इन दिनों चमक उठा है। लोग घर सजाने और नया फर्नीचर खरीदने में जुट गए हैं। दुकानों और शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। पारंपरिक वुडन फर्नीचर के साथ-साथ इस बार मॉड्यूलर फर्नीचर की मांग में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। शोरूम संचालकों का कहना है कि ग्राहक अब आधुनिक डिज़ाइन और सुविधा दोनों चाहते हैं। इसलिए कस्टमाइज फर्नीचर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लोग अपनी पसंद के रंग, आकार और डिज़ाइन के हिसाब से सोफा, बेड, अलमारी और टेबल बनवा रहे हैं। फर्नीचर कारोबारी बताते हैं कि इस बार बिक्री पिछले साल से करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। उनका कहना है कि लोग अब तैयार माल से ज्यादा अपनी जरूरत और जगह के हिसाब से फर्नीचर बनवाना पसंद कर रहे हैं। वहीं ग्राहकों...