नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Laxmi Maa 108 Name: आज यानी 20 अक्टूबर को देश भर में दीवाली मनाई जा रही है। जहां लोग 20 और 21 अक्टूबर की तारीख के बीच कन्फ्यूज हैं, वहीं श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भी आज ही दीवाली मनाई जा रही है। दीवाली के लिए लोग हफ्ते भर पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं। घर की साफ-सफाई और साज-सज्जा इस तरह से की जाती है कि मां लक्ष्मी जब आए तो खुशी-खुशी आएं। बता दें कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा विधि को सही तरीके से करने की जरूरत है। वहीं उनकी चालीसा के साथ-साथ कुछ मंत्रों का उच्चारण करने से कई लाभ मिलते हैं। इस दौरान अगर मां लक्ष्मी के 108 नाम पढ़ लिए जाए तो समझिए घर का वातावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही सारी नकारात्मक ऊर्जा भी दबे पांव घर से बाहर निकल जाएगी। नीचे पढ़ें मां लक्ष्मी के 108 नामों को... 1. विद्या 2. प...