गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन और सिद्धार्थ विहार की लाखों की आबादी कूड़े और गंदगी से परेशान हैं। बहुमंजिला सोसाइटी से घिरे इन दोनों पॉश इलाकों की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जहां आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। कूड़े से उठती दुर्गंध और गंदगी से लोग परेशान हैं। आरोप है कि दीवाली के बाद से नियमित सफाई नहीं होने से अधिक परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 65 सोसाइटी हैं, जहां करीब दो लाख से अधिक की आबादी रहती है। आरोप है कि बहुमंजिला इमारतों से घिरे इस पॉश इलाके में सोसाइटी की मुख्य सड़कों की डंपिंग ग्राउंड जैसी स्थिति है। निवासी दीपांशु मित्तल व कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि सोसाइटी अपने कूड़े का निस्तारण जीडीए द्वारा नियुक्त वेंडर से कराती है...