गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। दिवाली का त्यौहार बीत जाने के बावजूद गुरुग्राम स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया है। फरीदाबाद निगम ने गुरुग्राम प्रशासन से 24 अक्तूबर तक का समय मांगा था, जबकि गुरुग्राम के निगम आयुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से भी दिवाली तक कूड़ा रोकने का आश्वासन दिया था। ये सभी आश्वासन खोखले साबित हुए हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने एक बार फिर फरीदाबाद रोड जाम करने की चेतावनी दी है। बता दें कि बीते करीब चार माह से बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण का काम ठप पड़ा हुआ है। निगम की तरफ से कूड़ा निस्तारण के लिए 15 लाख मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण के लिए दो अलग-अलग टेंडर लगाए हुए हैं। निस्तारण न होने के कारण कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई एक बार फिर से बढ़ने लग...