उरई, अक्टूबर 21 -- माधौगढ़। संवाददाता कस्बे के मालवीय नगर में दीपावली के दिन एक दुखद घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते एक सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और परिवार में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। माधौगढ़ के मालवीय नगर निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र कुमार दिल्ली में एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। वह दीपावली पर कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। परिजनों के अनुसार रविन्द्र को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर नशे की हालत में घर पर झगड़ा करते थे। दिवाली के दिन भी सोमवार रात भी उन्होंने शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद किया। गुस्से में आकर रविन्द्र अपने कमरे में चले गए और देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह जब पर...