मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- फोटो- - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंचशील कालोनी की घटना, घरों में फंसे 19 लोगों को सकुशल निकाला मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंचशील कालोनी में सोमवार रात करीब 9 बजे आतिशबाजी के बीच मकान के आगे खड़ी कार में आग लग गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप लेकर दूसरी गाड़ी को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 19 लोग घर में फंसे रहे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला। थाना सिविल लाइंस के पीली कोठी के पास पंचशील कालोनी में मुकुल बंसल का परिवार रहता है। उनकी सोनेट कार मकान के नीचे गेट के पास खड़ी थी। रात करीब 9 बजे किसी पटाखे की चिंगरी से कार में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग न...