नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- आज यानी 20 अक्टूबर को दीवाली मनाई जा रही है। कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि पर हर साल दीवाली मनाते हैं। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है। मान्यता है कि दीवाली की पूजा को विधि विधान से की जाए तो लक्ष्मी मां की कृपा बरसती है और धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है। लोग दीवाली की रात कई उपाय भी करते हैं ताकि धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में आगमन हो। वहीं अब वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने अपने हाल ही में दिए गए प्रवचन के दौरान बताया है कि आखिर मां लक्ष्मी किस तरह के घर में जाती हैं और वहां वास करती हैं।ऐसे घरों में आती हैं मां लक्ष्मी इस प्रवचन में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मां लक्ष्मी सिर्फ सोने, चांदी और धन की देवी नहीं है। वो ऊर्जा, सकारात्मकता और कर्म का प्रतीक हैं। मां लक्ष्मी उस घर में न...