बागपत, अक्टूबर 21 -- बड़ौत शहर की छपरौली चुंगी के पास कार मिस्त्री की दुकान के बाहर खाली प्लाट में खड़ी दो कार व एक टेम्पो में सोमवार कि देर रात आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। वहीं, कोतवाली में नीलामी के लिए खड़ी दो बाइकें भी आग लगने से जल गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहनों में लगी पर काबू पाया। छपरौली चुंगी के पास मैराजूदीन और नाजिम की कार सुधारने की वर्कशॉप है। उनके पास ठीक होने आई दो कार व एक छोटा हाथी एक खाली प्लॉट पर खड़े कर रखे थे। सोमवार की देर रात करीब एक बजे उक्त वाहनों में आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व दमकलकर्मी पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। सचिन, विनोद, प्रवीण समेत अन्य लोगों का कहना था कि आग इतनी भीषण थी कि यदि इस पर जल्द ही...