गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही। बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में सीट फुल हैं। लोग तत्काल सेवा का इंतजार कर रहे। जिले से बड़ी संख्या में लोग दीवाली और छठ पूजा पर अपने पैतृक घर जाते हैं। इसके लिए करीब एक से डेढ़ महीने पहले ही ट्रेन में टिकट बुक करना शुरू कर देते हैं। इस बार दीवाली और छठ पूजा को लेकर सभी प्रमुख ट्रेन में सीट फुल हो चुकी हैं। स्पेशल ट्रेन में भी 100 से अधिक की वेटिंग चल रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग रोजाना टिकट मिलने की उम्मीद से रेलवे काउंटरों के चक्कर लगा रहे हैं। बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, महानंदा, लिच्छवी और जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में सीट नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मनोज ने बताया कि वे घर जाने के लिए कई दिनों से टिकट के लिए ...