रांची, अक्टूबर 17 -- रांची, संवाददाता। दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के भव्य और सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में डीसी ने पर्व पर सभी तरह की जरूरी सुविधाएं बहाल करने के सख्त निर्देश दिए। डीसी ने पर्व के मौके पर शहर में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को कहा। विधि व्यवस्था सख्त रखने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए। डीसी ने सभी छठ घाटों की सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। निगम को सभी प्रमुख घाटों की सफाई, चूना छिड़काव, अस्थायी शौचालय व चेंजिंग रूम की पुख्ता व्यवस्था करने ...