फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। दीवाली नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रोजाना काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।लेकिन पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि शाम के समय मार्केट में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है, जिससे लोग बेहद परेशान है। दीवाली से पहले बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल बनी हुई है। कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स, मिठाइयों, उपहारों और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ बनी है। लेकिन उत्सव की इस रौनक के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग की समस्या लोगों की खुशी में खलल डाल दिया है। शहर के प्रमुख बाजार एनआईटी-एक, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी-पांच सराय ख्वाजा में पार्किंग की व्यवस्था हीं होने लोग बेहद परेशान है। इन बाजारों में रोजाना ल...