विकासनगर, जुलाई 15 -- विकासनगर के दिनकर विहार में घर से बाहर जा रहे नाबालिग की मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाबालिग नौवीं का छात्र था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक बालक आरव पुत्र यशपाल हाल निवासी दिनकर विहार मूल निवासी ग्राम खवासू पोस्ट नागथात कालसी अपने घर से मोटरसाइकिल से बाहर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। चोट लगने के कारण आरव अचेत हो गया। बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपजिला चिकित्सालय ले गए। चोट गंभीर होने पर उसे लेहमन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा कर...