रामपुर, अगस्त 28 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के चादरवाला बाग में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। वह पार्किंग से कार निकाल रहा था, तभी कार बेकाबू होकर दीवार और गेट से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मलबा और गेट कार पर आ गिरा, जिसके नीचे युवक दब गया। तुरंत बाद कार में आग भड़क उठी, जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर निवासी अभिषेक रस्तोगी (20) सर्राफा बाजार स्थित अपने फूफा राजकुमार रस्तोगी के घर आया था। मंगलवार को वह अपने ममेरे भाई गर्व रस्तोगी के साथ चादरवाला बाग स्थित निजी पार्किंग स्थल पहुंचा। बाइक साइड में खड़ी कर अभिषेक ने कार निकालने की कोशिश की। इसी दौरान कार अचानक बेकाबू हो गई और सीधे गेट व दीवा...