सहारनपुर, नवम्बर 30 -- थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत बूबका-कोठड़ी मार्ग पर वृद्धा को बचाते समय अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार किशोर और युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी बेहट भेजा। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसा रविवार की सुबह करीब नौ बजे गांव नगला झंडा के पास हुआ है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव चांडी भाकरोड निवासी मुरसलीन के बेटे की शादी थी। रविवार को बेहट क्षेत्र के ही गांव दबकोरा में बारात जानी थी, परिवार के लोग शादी की तैयारियों लगे थे। मुरसलीन के परिवार के ही खुर्शीद का 23 वर्षीय बेटा शोयब बाइक से बेहट शादी की तैयारियों से जुड़ा कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था, इसी बीच रास्ते में शोयब से थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर निवासी 16 वर्...