देवघर, जनवरी 11 -- चितरा। खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी गांव के समीप चितरा-बस्ती पालोजोरी मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार से जा टकराई। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का निवासी था, जो बाइक से अपना ससुराल चितरा थाना क्षेत्र के पलमा गांव जा रहा था। इसी दौरान सड़क से करीब 15 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर की दीवार से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही खागा थाना के एएसआई कोलाई कालुडिंया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस...