मऊ, फरवरी 9 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिंधी बाबा कुटी के पास शनिवार को शादी के बाद बलिया से प्रयागराज जा रहे दूल्हा-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इससे कार सवार दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दूल्हा समेत तीन लोगों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टांका गांव निवासी 25 वर्षीय दूल्हा अरुण कुमार की शादी शुक्रवार को बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव की रिया के साथ हुई थी। शादी के बाद शनिवार की भोर में दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर वापस प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। दूल्हा-दुल्हन की कार जैसे ही थाना सर...