सहारनपुर, सितम्बर 24 -- रंगाई का कार्य करने के दौरान दीवार से नीचे गिरकर घायल हुए अंबेहटा निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। अंबेहटा के मोहल्ला झाबरी निवासी समीर (19) गांव फंदपुरी में अपने मामा के यहां रहकर रंगाई पुताई का काम करता था। बीते मंगलवार को रंगाई कार्य के दौरान संतुलन बिगड़ने से समीर दीवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालत नाज़ुक होने के कारण सहारनपुर से समीर को हायर सेंटर रैफर किया गया था। परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए। जहां उपचार के दौरान समीर की मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहोल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। उधर, कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...