सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान को स्वीप कोषांग द्वारा तेज कर दिया गया है। इस क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान गांव-गांव पहुंचकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं दीदियां घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं, और उन्हें यह संदेश दे रही हैं कि हर वोट की कीमत है, हर मतदाता की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है। सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जीविका दीदियों द्वारा प्रेरणादायक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महादलित बस्ती में विकास मित्र के द्वारा मतदान देने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। अभियान में महिलाओं से बताया जा रहा है कि मतदान केवल...