औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित स्वीप कैलेंडर के अनुसार सभी प्रखंडों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में दीवार लेखन एवं चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। दीवार लेखन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक नारे एवं संदेश अंकित किए गए। इसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव पाठशाला के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान के महत्व, आदर्श आचार संहिता और युवा मतदाताओं की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि प्रत्येक मत का महत्व लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है। स्वीप कोषांग ...