बुलंदशहर, जून 14 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव पंचगाई में विवादित स्थान पर हो रहे दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। मौके आर पहुंची पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना खुर्जा देहात की धराऊ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें बताया कि गुरुवार की दोपहर बाद को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि रूपवास पंचगाई में दो पक्ष में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पीआरवी पुलिस है। थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मालूम हुआ कि विवादित स्थान पर एक पक्ष द्वारा दीवार का निर्माण किया जा चुका था। जिसका विरोध दूसरा पक्ष कर रहा था। जिनमें से एक पक्ष के हाथों में ईंट व डंडे थे। जिनको पुलिस ने विधि विरुद्ध जमाव की बात कहते हुए हटाने का आदेश दि...