एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। दीवार लगाकर गेट लगाने के विवाद में आरोपियों ने महिला सहित दो लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में कुल्हाड़ी मारने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के भाई ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मिरहची के गांव कन्ही निवासी भानुप्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि भाई हरेन्द्र ने हिन्दुस्तान लीवर के सामने बंबा के पास प्लाट है। प्लाट से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं है। प्लाट के बराबर भाई ने सुरक्षा की दृष्टि से दस वर्ष पूर्व 5 फुट दीवार लगाई थी। किसी भी खेत के लिए कोई रास्ता नहीं था। 26 दिसंबर को मना करने पर भी नरेन्द्र कुमार ने दीवार से एक फुट ऊंची दीवार लगाकर गेट लगा दिया। जानकारी पर वह पहुंचे और अवैध रूप से दीवार लगाने की शिकायत नरेन्द्र से की। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ...