फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना नगला खंगर के गांव पिड़राव में दीवार के ऊपर पड़ोसी ने अपनी दीवार लगवा दी। जिसका विरोध करने पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पीड़ित के भतीजे, बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। विजेंद्र निवासी पिडराव थाना नगला खंगर का आरोप है कि 12 नवंबर को पड़ोसी सुभाष चंद्र अपने मकान की दीवार को लगवा रहे थे। पड़ोसी ने अपनी दीवार को पीड़ित की दीवार पर लगवाना शुरू कर दी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि देख पीड़ित ने विरोध किया। पड़ोसी सुभाष चंद्र ने अपने बेटे मोहित, अतुल के साथ मिलकर हमला कर दिया। चाचा पर हमला देखकर उसे बचाने के लिए आए भतीजे योगेंद्र के ऊपर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। आरोपी पीड़ित, उसके भतीजे एवं बेटे को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...