सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर घर में रखे नगदी समेत लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए। परिवार के लोगों को रविवार की सुबह सोकर उठने के बाद चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर राजा गांव में शनिवार की रात चोरों ने बसंत यादव के घर को निशाना बनाया। वे अपने परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। चोर घर के बाईं ओर से दीवार में सेंध काटकर भीतर घुसे और आलमारी में रखे जेवरात व नगदी ले उड़े। पीड़ित बसंत यादव ने बताया कि पत्नी व भाभी के आभूषण के अलावा भतीजी की शादी के लिए खरीदे गए सोने-चांदी के गहने भी चोरी में...