एटा, जुलाई 31 -- दीवार में सेंध लगाकर चोर घर में घुस आए। घर में घुसकर हजारों की नकदी, लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के गांव हवीउल्लापुर निवासी भोले सिंह उर्फ भोलू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 जुलाई की रात को चोर दीवार काटकर अंदर घुस आए। बक्खा का ताला तोड़कर चोर 25 हजार रूपये, जेवरात, कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह जानकारी हुई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस का कहना है कि चोरों को तलाश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...