कौशाम्बी, जुलाई 12 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के बैर आमद करारी गांव में शुक्रवार रात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर नकदी-जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस चौकी बेनीराम कटरा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र चतुरलाल किसानी करता है। उसने बताया कि शुक्रवार रात परिजनों के साथ घर के अगले हिस्से में सो रहे थे। इसी दौरान रात में घर के पिछले हिस्से की दीवार में से़ध कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखा बीस हजार रुपया नकद समेत दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...