अमरोहा, अक्टूबर 13 -- बेखौफ चोरों ने दीवार में कूमल काटकर नकदी-जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह में जागने पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चार अक्तूबर की रात की घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर की है। यहां किसान प्रिंस पंवार का परिवार रहता है। घटना वाली रात वह परिवार के साथ बरामदे में सोए हुए थे। पीछे से दीवार में कूमल काटकर चोर घर में घुस आए तथा कमरों को खंगालना शुरू कर दिया। चोरों ने अल्मारी में रखी सोने की छह अंगूठी, दो हार, मंगल सूत्र, टीका, कंठी, चांदी के सिक्के व अन्य जेवरात समेत 55 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली। वारदात अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए। गृहस्वामी प्रिंस पंवार को घटना की जानका...