गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- ​मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद पेट्रोल पंप के सामने ​स्थित बियर और अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने कुंबल कर लाखों रूपये की नकदी और 50 हजार रूपये से अ​धिक की शराब चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर निवासी विनीत चौधरी और अमित ​मित्तल की कादराबाद पेट्रोल पंप के सामने बियर और अंग्रेजी शराब की दुकान है। बताया कि दुकान पर हरेन्द्र चौधरी,हरेन्द्र राठी और अतुल सेल्समैन है। शनिवार रात 10 बजे समय समाप्त होने के बाद सेल्समैन दोनों दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार सुबह उन्होने दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा मिला। आरोप है कि चोर दीवार में कुंबल कर करीब 50 हजार रूपये कीमत की शराब और लगभग एक लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गए। अनुज्ञापी ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद होने के कारण कैश जमा नहीं कर पाए थे। ब...