चंदौली, अप्रैल 28 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को एक शादी समारोह के दौरान ठीक द्वार पूजा के समय घटी घटना में मकान की दीवार ढाल बन गई नहीं तो दूल्हा समेत कई बराती और घराती पक्ष के लोगों की जान चली जाती। यह संयोग ही था कि जब मनबढ़ धर्मेंद्र बस को पीछे की तरफ ले जा रहा था तो बस मकान की दीवार से टकरा गई। इसके बाद वह वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वही मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग घायलों को आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। घराती पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौके पर पहुंचे। रात भर चली पंचायत में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कई घंटों की मान-मनौव्वल के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस की मध्यस्थता और ग...