बुलंदशहर, मई 3 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खिदरपुर में मिस्त्री सेटरिंग पर चढ़कर दीवार बना रहा था। अचानक मिस्त्री नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने लेकिन उपचार के दौरान मिस्त्री की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक शर्मा निवासी ख़िदरपुर का मकान बनाने का कार्य चल रहा है। जिस पर परवाना निवासी गोपाल (52 वर्ष) राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर गोपाल सेटरिंग पर चढ़कर दीवार बना रहा था। इसी दौरान सेटरिंग से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के कारण गोपाल को गुम चोट लग गई। मकान मालिक मिस्त्री के परिजनों को सूचना देकर उपचार के लिए औरंगाबाद अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान गोपाल की मौत हो गई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...