अमरोहा, जुलाई 8 -- घर की दीवार बनाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई, दंपति घायल हो गया। महिला ने आरोपियों पर कुंडल व मंगल सूत्र छीनने का आरोप लगाया है। तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव अटारी मुरीदपुर निवासी मदन व मुनेश के बीच घर की दीवार बनाने को लेकर सोमवार को झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। आरोप है कि इसके बाद मुनेश ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मदन के साथ मारपीट कर दी। मदन व उसकी पुत्र वधु बब्ली घायल हो गए। बब्ली ने सोने के कुंडल व मंगल सूत्र छीनकर ले जाने का आरोप भी लगाया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...