फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- अमृतपुर, संवाददाता। रास्ते को लेकर विवाद को निपटाने पहुंचे एसडीएम, सीओ की मौजूदगी मेें महिलाएं आपस में भिड़ गयीं। महिलाओ में हाथापाई भी हो गयी। मामला तूल पकड़ने पर थानाध्यक्ष मोनू शाक्या ने हंगामा कर रही महिलाओं को समझाने का प्रयास किया तो धक्का मुक्की तेज हो गयी। इस धक्का मुक्की में थानाध्यक्ष भी चुटहिल हो गयीं। थानाध्यक्ष ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ड्रेसिंग करायी। इस बीच गांव में तनाव को देखते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। राजेपुर ब्लाक के अलीगढ़ गांव में मंदिर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, सीओ अजय वर्मा मौके पर पहुंचे। दो थानों का फोर्स भी शांति व्यवस्था के मद्देनजर डटा था। अफसरों की ...