बदायूं, अगस्त 17 -- घर की दीवार बनवा रहे एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला कोतवाली के भगता नगला गांव का है। यहां के रहने वाले रूप किशोर 28 वर्ष पुत्र कल्लू अपने घर की दीवार बनवा रहे थे और खुद भी राजमिस्त्री के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से उन्हें तेज करंट लग गया। आनन फानन में परिजन उन्हें सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रूप किशोर खेतीबाड़ी और मजदूरी करके ...