बिजनौर, सितम्बर 20 -- नगीना। रोडवेज बस स्टैंड के पीछे बसी एक बड़ी कॉलोनी में पिछले 4-5 दशकों से पानी की निकासी बंद होने से वहां के निवासी और स्कूल के बच्चे काफी परेशान हैं। कॉलोनीवासियों और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने डीएम जसजीत कौर व एसडीएम नितिन कुमार को शिकायती पत्र देकर मदद मांगी है। लोगों का आरोप है कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। स्कूल के रास्ते पर जल भराव और गहरे गड्ढे होने के कारण स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं, उन्हें गंदे पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ता है। स्कूली बच्चे भी डीएम जसजीत कौर से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए। जल भराव के चलते स्कूली ई-रिक्शा पलट गई, जिसमें 3 बच्चे घायल हुए। जल भराव से बीमारियां फैलने का खतरा है और इमारतों को नुकसान हो रहा है। गौरव अग्रवाल ने कहा कि नाला उनकी जमीन में ह...