मेरठ, मई 15 -- मवाना। मवाना तहसील रोड पर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से बुधवार दोपहर कक्षा छह की छात्रा परिसर की करीब छह फुट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकली। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय की शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह बाहर जाते हुए दिखी। आनन-फानन में वार्डन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को घटना से अवगत कराया। बीएसए आशा चौधरी महिला पुलिस बल लेकर विद्यालय पहुंची और वार्डन से घटना की जानकारी ली। कुछ समय बाद एसडीएम मवाना दीपक माथुर, एबीएसए त्रिवेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत प्रदीप शर्मा विद्यालय पहुंचे। दो घंटे बाद जानकारी मिली कि विद्यालय से भागी छात्रा अपने घर पहुंच गई है। बीएसए ने इस मामले की जांच रिपोर्ट मवाना एबीएसए से मांगी है। हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव बस्तौरा नारंगपुर निवासी प्रदीप की 11 वर्षी...