दरभंगा, नवम्बर 6 -- लहेरियासराय। सैदनगर स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह से मंगलवार फरार 12 बच्चों की तलाशी के दौरान छह बच्चे बरामद कर लिये गए। हालांकि, छह बच्चे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बताया जाता है कि जिस समय बच्चे दीवार फांदकर कूद रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो बुधवार को पूरे दिन वायरल होता रहा। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसएसपी ने कहा है कि छह बच्चे बरामद कर लिये गए हैं। शेष छह बच्चों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की पुन: समीक्षा की जा रही है। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि हाल के दिनों में बाल सुधार गृह सुर्खियों में रहा है। पिछले छह माह के अंदर बाल सुधार गृह में बंद तीन बच्च...