कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के महगांव में दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने शुक्रवार रात नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। रविवार सुबह जानकारी मिलने के बाद गृहस्वामी के होश उड़ गए। उन्होंने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। महगांव निवासी नियाजुल हक ने बताया कि शुक्रवार को वह घर में ताला बंद कर परिवार सहित रिश्तेदारी में मिट्टी देने प्रयागराज के कटहुला गांव गया था। शनिवार शाम वापस आने के बाद गेट का ताला खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। चोरों ने कमरे और अलमारी तोड़कर 70 हजार नकदी, सोने की सात अंगूठी, हार समेत करीब चार लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घट...