बहराइच, मई 1 -- गिरंटबाजार। दीवार फांदकर चोरों ने एक घर से हजारों को माल पार कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर गांव में बुधवार रात चोरों ने नसीर अहमद उर्फ गोली पुत्र झुर्रा घर पर धावा बोल दिया। घर के लोग बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान घर के बाहर बने शौचालय पर चढ़ कर दीवार फांदकर चोर घर में दाखिल हो गए। इसके बाद कमरे में रखा बक्सा व अन्य सामान समेट कर घर के पीछे का दरवाजा खोल कर फरार हो गए। सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो पीछे का दरवाजा खुला पाया। कमरे से बक्सा व सामान गायब था। तलाश करने पर टूटा बक्सा गांव के बाहर पड़ा मिला। नसीर ने बताया कि बक्से में बहू के नकदी रुपये व सोने चांदी के जेवरात रखा था जिसे चोर उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...