बागपत, जनवरी 6 -- खेकड़ा। कस्बे में सोमवार की रात एक युवक दीवार फांदकर श्रमिक के घर में घुस गया। नींद से जागे श्रमिक के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की ओर फिर पुलिस को सौंप दिया। कस्बे में एक श्रमिक परिवार के साथ रहता है। सोमवार की रात लोनी का रहने वाला युवक नदीम दीवार फांदकर उसके घर में घुसा। तभी श्रमिक और उसके परिजन नींद से जाग गए। उन्होंने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। वह घर में चोरी करने के लिए घुसा या फिर परिवार की किसी महिला से मिलने के लिए, इस संबंध में पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...