गाज़ियाबाद, जून 29 -- मुरादनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव सुराना में दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाश पांच लाख रुपये की नकदी व तीस लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी करके ले गए। वारदात के समय परिवार के लोग सो रहे थे। इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। गांव सुराना निवासी किसान रामवीर सिंह परिवार सहित रहते है। रविवार सुबह चार बजे रामवीर सिंह की चारपाई से उठे तो यह देखकर हक्के बक्के रह गए कि घर के कमरे के दरवाजे खुले हुए थे और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा। रामवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को दीवार फांदकर बदमाश घर के अंदर आए। बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर सेफ में रखे 5.12 लाख रुपए की नकदी व तीस लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। उन्होने बताया क...