अमरोहा, जुलाई 27 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गोहत गांव निवासी ग्रामीण नौबत सिंह के घर में शनिवार दिन रात्रि चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए। कमरों में रखी नगदी व जेवर चोरी कर गायब हो गए।यह जानकारी गृह स्वामी को आहट होने पर हुई। जब देखा तो दरवाजे खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई । जहां पुलिस ने चोरी के संबंध में जानकारी की है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी नौबत सिंह शनिवार रात घर के बराबर मे पशुशाला में सोया हुआ था। पत्नी और बेटी भी दूसरी चारपाई पर सो रही थीं जबकि घर के आंगन में पुत्रवधू प्रवेश सोई हुई थी। किसी समय सड़क किनारे बने घर में दीवार फांदकर चोर घर में दाखिल हो गए। और नौबत सिंह के दोनों बेटों के कमरों में अलमारी, बक्से में रखे तीन जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी खड़वा व पचास हजार की नगदी चोरी कर...